• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rishi Kapoor
Written By
Last Modified: जयपुर , शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 (21:23 IST)

नेताओं के नाम पर किसी भी चीज का नाम नहीं रखें : ऋषि कपूर

नेताओं के नाम पर किसी भी चीज का नाम नहीं रखें : ऋषि कपूर - Rishi Kapoor
जयपुर। अभिनेता ऋषि कपूर ने राजनेताओं के नाम पर सार्वजनिक संपत्तियों के नाम रखने की परंपरा पर एक बार फिर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि देश में दूसरी हस्तियां भी हैं जिनका इस देश में योगदान कहीं अधिक और बेहतर है।

 
पिछले वर्ष इस अनुभवी अभिनेता ने सड़कों, हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों का नाम गांधी परिवार के नाम पर रखे जाने के रुख पर सवाल खड़ा कर एक विवाद पैदा कर दिया था।
 
यहां जयपुर साहित्य उत्सव में एक सत्र के दौरान ऋषि ने कहा कि इस देश में किसी भी चीज का नाम राजनेताओं के नाम पर नहीं रखा जाना चाहिए। मैं शुरू से ही यह कहता रहा हूं। देश में ऐसी कई हस्तियां हैं जिनका इस देश में भारी योगदान है। क्या आप लता मंगेशकर या जेआरडी टाटा के योगदान को नजरअंदाज कर सकते हैं? क्यों न इन ढांचों के नाम राजनीतिक हस्तियों के बजाय इन हस्तियों के नाम पर रखा जाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में भाजपा में सीएम पद का उम्मीदवार नहीं