• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ratlam-Indore DEMU train caught fire, major accident averted
Written By
Last Updated : रविवार, 23 अप्रैल 2023 (13:41 IST)

रतलाम-इंदौर डेमू ट्रेन में लगी आग, बड़ा हादसा टला

रतलाम-इंदौर डेमू ट्रेन में लगी आग, बड़ा हादसा टला - Ratlam-Indore DEMU train caught fire, major accident averted
  • रतलाम-डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन की 2 बोगियों में लगी आग
  • हादसे की सूचना मिलते ही आग पर काबू पाया 
  • हादसे के दौरान ट्रेन से सुरक्षित निकल गए यात्री
रतलाम (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रतलाम-डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन की 2 बोगियों में रविवार सुबह आग लग गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। यह घटना पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में रतलाम-इंदौर रेल लाइन के प्रीतम नगर स्टेशन पर करीब 7 बजे हुई। यात्रियों को ट्रेन के इंजन से धुआं निकलते दिखा, तो सभी ट्रेन से नीचे सुरक्षित उतर गए।

यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है। रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि यह घटना पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में रतलाम-इंदौर रेल लाइन के प्रीतम नगर स्टेशन पर करीब 7 बजे हुई।

उन्होंने कहा कि रतलाम से करीब 30 किलोमीटर दूर इस स्टेशन पर डेमू ट्रेन के ड्राइविंग मोटर कोच ने आग पकड़ ली। मीणा ने बताया कि यात्रियों को ट्रेन के इंजन से धुआं निकलते दिखा, तो सभी ट्रेन से नीचे सुरक्षित उतर गए। कुछ देर में इंजन से उसके बगल वाली बोगी ने आग पकड़ ली। डेमू ट्रेन का इंजन बोगियों के बीच में लगा रहता था। इसमें आग लगते ही यात्री सुरक्षित निकल गए।

उन्होंने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही रतलाम से फायर लॉरी, दुर्घटना सहायता गाड़ी एवं मेडिकल स्टाफ रवाना किए गए। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। मीणा ने बताया कि यह हादसा स्टेशन पर होने से रेल यातायात बिलकुल भी प्रभावित नहीं हुआ। फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
खुदरा व्यापार नीति लाएगी सरकार, कारोबार करना होगा आसान