• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rain in Varansi
Written By
Last Modified: वाराणसी , शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (09:21 IST)

वाराणसी में उफान पर गंगा, मंदिर डूबे, घाटों का संपर्क टूटा...

वाराणसी में उफान पर गंगा, मंदिर डूबे, घाटों का संपर्क टूटा... - Rain in Varansi
वाराणसी। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा किनारे निचले इलाके में स्थित कई मंदिर पानी में डूब गए हैं, जबकि लगभग तीस गंगा घाटों के आपसी संपर्क टूट गए हैं। 
 
अपर जिला अधिकारी (नगर) ने बताया कि गंगा के जलस्तर बढ़ रहा है, लेकिन वह खतरे के निशान से नीचे बह रही है। उन्होंने साफ किया वाराणसी में फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नहीं है।
 
अधिकारिक सूत्रों उन्होंने बताया कि गंगा किनारे निचले इलाके में स्थित कई मंदिरों का आधा हिस्सा पानी में डूब गए हैं और निचले इलाके में रहने वाले बाढ की आशंका से परेशान हैं। उन्होंने बताया कि तीस घाटों के आपसी संपर्क टूटने की सूचना है।
 
हालांकि, ऐतिहासिक दशाश्वमेध घाट सहित कई घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर शाम की गंगा आरती का स्थान बदल दिया गया है। दशाश्वमेध घाट पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का एक दल एहतियात के तौर पर तैनात कर दिया गया है, जो आसपास के घाटों पर भी नजर रखे हुए है।  
 
इस बीच, जल पुलिस के सूत्रों ने बताया कि गंगा नदी में आंशिक तौर पर छोटे नावों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है जबकि बड़ी नावें पहले की तरह चल रही हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
चीन और कश्मीर पर विपक्ष को विश्वास में लेगी सरकार