शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Pushkar Singh Dhami
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (12:20 IST)

नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया मां गंगा का आशीर्वाद, कावड़ यात्रा पर जल्दी लिया जाएगा निर्णय

नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया मां गंगा का आशीर्वाद, कावड़ यात्रा पर जल्दी लिया जाएगा निर्णय | Pushkar Singh Dhami
हरिद्वार। उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गंगा मां के चरणों को नमन करने के लिए हरिद्वार गए। वहां उन्होंने हर की पैड़ी पर मां गंगा को शीश नवाते हुए पूजा-अर्चना की। पूजा करने के पश्चात वहां मौजूद साधु-संतों से मुलाकात करते हुए उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। गंगा का आशीर्वाद लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने के लिए मां की गंगा की पूजा की जाती है। गंगा मोक्षदायिनी है इसलिए उसको नमन करना हरिद्वार आया हूं।

 
गंगा पूजा के बाद करोड़ों भक्तों की आस्था से जुड़ी कावड़ यात्रा पर उन्होंने कहा कि ये उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हमारे बीच का मामला है। बातचीत करके जल्दी ही कावड़ यात्रा पर निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री के हरिद्वार दौरे पर भाजपा कार्यकर्ताओं भी उत्साहित दिखाई दिए और उन्हें सीएम का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया।
 
सीएम पुष्कर ने देवस्थानम बोर्ड पर बोलते हुए कहा कि देवस्थानम बोर्ड पर जो उनसे पहले के मुख्यमंत्री का निर्णय था वही राय उनकी भी है। सरकार की कोशिश रहेगी कि देवस्थानम बोर्ड से कोई प्रभावित न हो। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद मिलने को लेकर धामी का कहना है कि बार-बार यह बात सामने आती है कि आपके पास बहुत कम समय रह गया है या ज्यादा समय रह गया है। नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर धीमी का मानना है कि काम करने के लिए 1 दिन ही काफी होता है। मेरे पास जितना भी समय शेष है, उसी अवधि में राज्य की जनता को गुणवत्तापूर्ण सेवा देना मेरा लक्ष्य होगा।

 
कई राज्यों से जुड़ी कावड़ यात्रा पर मुख्यमंत्री का कहना है कि कावड़ मेले को लेकर एक बैठक बुलाई गई है। बैठक के बाद ही कुछ कावड़ महोत्सव पर निर्णय लिया जाएगा। सरकार की कोशिश रहेगी कि भोले के भक्त निराश न हों। यह मामला उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड सरकार से जुड़ा है तथा 2 बार मेरी वार्ता योगी आदित्यनाथ से हो चुकी है। उम्मीद है कि इस कावड़ यात्रा पर कोई हल निकल आए। कावड़ यात्रा के प्रति धामी का नरम रुख देखकर शिव के भक्तों को आस जगी है कि इस बार वे भी गंगा के चरणों को नमन करके गंगाजल उठाकर भगवान आशुतोष का अभिषेक करेंगे।
ये भी पढ़ें
अल्जाइमर के इलाज में प्रभावी हो सकता है मेडिटेशन