पुलिसकर्मी को महंगा पड़ा महिला से मालिश कराना...
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में थाने आयी महिला से मालिश कराने वाले सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
राज्य पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता ने बताया कि हरदोई के कोतवाली नगर में आई पीडिता से सब इंस्पेक्टर संजय यादव ने शरीर की मालिश कराई। किसी ने इसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस पर पुलिस महानिदेशक ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच कराने और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश हरदोई के पुलिस अधीक्षक को दिये।
प्रवक्ता ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया पाया गया कि सुरसा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव की रहने वाली महिला औषधीय तेल बनाकर शिराओं की बीमारी का इलाज करती है। संजय यादव ने कोतवाली में महिला के देवर की उपस्थिति में उससे मालिश कराई।
उन्होंने बताया कि संजय यादव द्वारा थाना परिसर में एक महिला से शरीर पर तेल की मालिश कराया जाना अशोभनीय तथा पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला कृत्य है। (भाषा)