• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Notification issued for Kedarnath by-election in Uttarakhand
Written By
Last Modified: रुद्रप्रयाग , बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 (17:39 IST)

उत्तराखंड में केदारनाथ उपचुनाव की अधिसूचना जारी

election commission
Kedarnath assembly seat by-election: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। 
 
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने उखीमठ तहसील पहुंचकर उपचुनाव से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला को आवश्यक निर्देश दिए। शुक्ला ने बताया कि उपचुनाव से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और निर्वाचन अधिकारी कार्यालय परिसर के 100 मीटर के दायरे में अवरोधक लगाए जाएंगे। 
 
उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है, जबकि 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि चार नवंबर होगी। केदारनाथ में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। केदारनाथ विधानसभा सीट भाजपा की विधायक शैलारानी रावत के निधन से रिक्त हुई है।
 
प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 173 बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 90,540 मतदाता है, जिसमें 45,775 महिला मतदाता शामिल हैं। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस दोनों ने ही अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। (एजेंसी)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!