रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. No water in Toilet of train, MP pulled chain
Written By
Last Modified: अमृतसर , रविवार, 17 जून 2018 (08:33 IST)

ट्रेन के शौचालय में नहीं था पानी, सांसद ने खींची चेन

ट्रेन के शौचालय में नहीं था पानी, सांसद ने खींची चेन - No water in Toilet of train, MP pulled chain
अमृतसर। अमृतसर के कांग्रेस सांसद जी एस औजला ने शनिवार को दावा किया कि ट्रेन के शौचालय में पानी की कमी की यात्रियों की शिकायत के बाद पानी भरने के लिए उन्हें ट्रेन की आपात जंजीर खींचनी पड़ी। 
 
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ औजला ने शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियों का औचक निरीक्षण किया। 
 
औजला ने दावा किया कि टाटा मूरी एक्सप्रेस के यात्रियों ने उनसे शिकायत की कि वह शौचालय नहीं जा सकते हैं क्योंकि वहां पानी नहीं है। इसके बाद पानी की टंकी भरने के लिए उन्हें गाड़ी की आपातकालीन जंजीर खींचनी पड़ी। 
 
सांसद ने कहा कि उन्होंने कर्मियों को ट्रेन में पानी भरने के लिए कहा लेकिन गाड़ी के चालक ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस पर मैने ट्रेन की जंजीर खींच कर इसे रूकवा दिया। उन्होंने बताया कि ट्रेन के रवाना होने से पहले उसमें पानी भरा गया और शौचालय को साफ किया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन ने इमीग्रेशन नीति में किया बदलाव, अब आसानी से नहीं मिलेगा भारतीय छात्रों को वीजा