• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. National anthem in Goa 2nd class book
Written By
Last Updated :पणजी , शुक्रवार, 9 जून 2017 (08:11 IST)

गोवा में दूसरी कक्षा की पुस्तक में अधूरा राष्ट्रगान : कांग्रेस

गोवा में दूसरी कक्षा की पुस्तक में अधूरा राष्ट्रगान : कांग्रेस - National anthem in Goa 2nd class book
पणजी। कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि गोवा के शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित दूसरी कक्षा की मराठी पाठ्यपुस्तक में राष्ट्रगान अधूरा है।
 
विपक्षी पार्टी के अनुसार 'गोमंत भारती' नाम की दूसरी कक्षा की मराठी पुस्तकों में अधूरा राष्ट्रगान मौजूद है, हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कथित प्रिंटिंग गलती के बारे में जानकारी होने से इंकार किया। 
 
गोवा कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कवाथंकर ने कहा कि राज्य शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित दूसरी कक्षा की मराठी पुस्तकों में अधूरा राष्ट्रगान मौजूद है। राज्य सरकार को इस गलती पर जिम्मेदारी तय करनी चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ईरान ने 25 भारतीय मछुआरों को रिहा किया : स्वराज