शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. nainital : 10 rupees return on empty liquor bottle
Written By एन. पांडेय
Last Updated : बुधवार, 15 फ़रवरी 2023 (08:59 IST)

शराब की खाली बोतलों पर अब 10 रुपए का रिफंड

शराब की खाली बोतलों पर अब 10 रुपए का रिफंड - nainital : 10 rupees return on empty liquor bottle
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में शराब की खाली बोतलों पर मिलेगा अब 10 रुपए का रिफंड मिलेगा, 
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वेस्ट प्लास्टिक एवं मदिरा की खाली बोतलों का जहां-तहां फेंकने पर नियंत्रण लगाने के हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली।
 
उन्होंने कहा कि नैनीताल को पर्यटन की दृष्टि से स्वच्छ एवं साफ बनाने के लिए सबको साथ मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि शहर में प्रतिदिन बिकने वाली शराब का सही डाटा बनाना सुनिश्चित करें।
 
उन्होंने कहा कि रीसाइक्लिंग संस्था से समन्वय बनाते हुए शराब की बोतलों पर क्यू आर कोड लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता द्वारा खरीदी हुई बोतल पुनः सम्बन्धित दुकानों पर बने वेस्ट मटेरियल कलेक्शन सेंटर पर वापस करने पर दस रुपए उपभोक्ता को रिफंड के रूप में वापस मिलेगा।
 
उन्होंने कहा कि यदि कोई अन्य व्यक्ति क्यू आर अंकित बोतल को संबंधित कलेक्शन सेंटर पर जमा करता है तो उसे भी 10 रुपए मिलेंगे।
 
गर्ब्याल ने आबकारी अधिकारी को तत्काल नैनीताल की मदिरा की दुकानों पर मिलने वाली बोतलों पर शीघ्र क्यू आर कोड लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में नैनीताल शहर में लागू किया जायेगा इसके उपरान्त सम्पूर्ण जनपद में लागू किया जायेगा।
 
उन्होंने कहा कि इससे जहां पर्यावरण सुरक्षित होगा वहीं जहां तहां पड़ी बोतलों से पशुओं  को होने वाली हानि पर रोक लगेगी। उन्होंने ईओ, नैनीताल रीसाइक्लिंग संस्था के मैनेजर को निर्देश दिये कि वेस्टेज मैटरियल को एकत्रित करने के लिए जिन जगहों पर पर्यटाकों की आवाजाही रहती है उन स्थानों पर वेस्टेज मैटरियर कूढ़ा कलेक्शन सेन्टर स्थापित करना सुनिश्चित करें।
 
उन्होंने नगर पालिका रीसाइक्लिंग संस्था के मैनेजर एवं जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वेस्ट मटेरियल को समाप्त करने को लेकर थोक विक्रेताओं के साथ समन्वय बनाते हुए विचार-विमर्श बैठक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नैनीताल रीसाइक्लिंग संस्था की मैनेजर कल्पना पवार को निर्देश दिए हैं कि क्यू आर कोड शीघ्र सम्बन्धित थोक विक्रेताओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices : क्रूड ऑइल के दाम गिरे, यूपी से बिहार तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया बदलाव