बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Muslim organization accused of Gujarat Police
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 मार्च 2020 (09:49 IST)

गुजरात पुलिस पर मुस्लिम संगठन के सदस्यों को 'पाकिस्तानी' कहने का आरोप

गुजरात पुलिस पर मुस्लिम संगठन के सदस्यों को 'पाकिस्तानी' कहने का आरोप - Muslim organization accused of Gujarat Police
सूरत। गुजरात में एक मुस्लिम संगठन ने आरोप लगाया है कि सूरत के प्रभारी पुलिस आयुक्त डीएन पटेल ने उनके प्रतिनिधियों को 'पाकिस्तानी और बांग्लादेशी' कहा, जब वे हाल ही में शहर में चल रहे सीएए-विरोधी प्रदर्शन को लेकर उनसे मिलने गए थे। संपर्क करने पर पटेल ने इस आरोप पर टिप्पणी करने से इंकार करते कहा कि वह सरकार को अपना जवाब देंगे।
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और राज्य के गृह विभाग को 28 फरवरी को ई-मेल किए गए एक पत्र में जमीयत-ए-उलेमा-ए-हिन्द की राज्य इकाई ने आरोप लगाया कि वे सूरत के रांदेर इलाके में शिरीन बाग में चल रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन को लेकर पटेल से मिलने गए तो उन्होंने उनके प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार किया।
 
सूरत के पुलिस आयुक्त (सीपी) आरबी ब्रह्मभट्ट फिलहाल छुट्टी पर हैं। उनकी अनुपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पटेल पुलिस आयुक्त का प्रभार संभाल रहे हैं। (फ़ाइल चित्र)