तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या, 6 लोगों ने घर के पास किया हमला
Tamilnadu BSP president : एक सनसनीखेज घटनाक्रम में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की शुक्रवार को उनके घर के पास 6 लोगों के एक समूह ने हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के सिलसिले में कम से कम 8 संदिग्धों को पकड़ा है।
दोपहिया वाहन पर हमलावरों ने चेन्नई नगर निगम के पूर्व पार्षद आर्मस्ट्रांग पर पेरम्बूर में उनके घर के पास हमला किया और भाग गए। हमले में बसपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय आर्मस्ट्रांग की मौत हो गई।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तर) असरा गर्ग ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए 10 टीम गठित की हैं। उन्होंने कहा कि हमने अब तक 8 संदिग्धों को पकड़ा है। यह शुरुआती जांच है। यह प्रारंभिक जांच है। कुछ समय बाद अधिक तथ्यों और घटना की परिस्थितियों का पता चलने के बाद और स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी।
उन्होंने कहा कि इस हत्या के पीछे 2 से 3 संदिग्ध मकसद नजर आ रहे हैं, लेकिन संदिग्धों से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि किस कारण इस घटना को अंजाम दिया गया।
आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कार्रवाई करने की मांग की है। मायावती ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की उनके चेन्नई आवास के बाहर की गई नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। पेशे से वकील आर्मस्ट्रांग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज के रूप में जाने जाते थे। सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे।
वहीं बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, तमिलनाडु बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष और मेरे करीबी मित्र, के.आर्मस्ट्रांग जी की नृशंस हत्या चौंकाने वाली है। वो तमिलनाडु में दलित समाज की बुलंद और मजबूत आवाज थे। मेरे लिए वो बड़े भाई जैसे थे। मैं इस कायराना और कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं।
Edited by : Nrapendra Gupta