गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. murder
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (20:47 IST)

पत्नी व रिश्तेदारों ने मिलकर मार डाला नपुंसक पति को

पत्नी व रिश्तेदारों ने मिलकर मार डाला नपुंसक पति को - murder
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में दो दिन पूर्व एक ग्रामीण की हत्या मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ग्रामीण की लाश घर में ही छत के कुंदे से लटकी मिली थी, जिसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई।
 
 
पुलिस अधीक्षक (देहात) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया ‍कि 16-17 दिसम्बर की रात राया थाने के गढ़ी परसा गांव में एक व्यक्ति द्वारा पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर जान देने की सूचना मिली थी।
 
उन्होंने बताया, ‘मृतक की पत्नी नीतू ने बताया कि उसके पति कन्हैयालाल ने सुहागरात को ही बता दिया था कि वह नपुंसक है। लेकिन, वह उसे उसका वंश चलाने के लिए किसी से भी संसर्ग स्थापित कर बच्चा पैदा करने का दबाव बनाता था। इस पर उसने अपनी बहन के देवर विक्की से संबंध स्थापित कर लिए, जिससे उसे एक-एक करके तीन बच्चे हो गए।’ 
 
शुक्ला ने बताया, ‘इसके बाद नीतू के पति ने उससे विक्की से संबंध तोड़कर किसी से भी संबंध न बनाने की ताकीद की, जिससे वह नाखुश थी।’ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के षड्यंत्र में शामिल चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें
भूख बढ़ाने के लिए बुक्लिज़िन दवा के प्रयोग पर सरकारी रोक