रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mother Dairy raises token milk rate by Rs 2 per litre
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (09:15 IST)

महंगा हुआ मदर डेयरी का टोकन दूध

महंगा हुआ मदर डेयरी का टोकन दूध - Mother Dairy raises token milk rate by Rs 2 per litre
नई दिल्ली। मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में टोकन दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली एनसीआर में टोकन दूध की कीमत 40 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
 
मदर डेयरी की विज्ञप्ति में बताया गया कि पॉलीपैक दूध की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। दूध की कीमतों में तीन रुपए से तीन रुपए 50 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी होने के मद्देनजर टोकन दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ी है।
 
मदर डेयरी ने कहा है कि उसकी कुल बिक्री में टोकन दूध की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत है और पॉलीपैक की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत है। पॉलीपैक दूध की कीमतों में हुई बढ़ोतरी की मदर डेयरी अपने स्तर से भरपाई कर रही है। इसलिए पॉलीपैक दूध की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पेट्रोल डीलर नाराज, 13 अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल