मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. mob attacks police party in Manipur
Written By
Last Modified: इम्फाल , शनिवार, 28 जुलाई 2018 (11:22 IST)

मणिपुर में भीड़ का पुलिस पर हमला, एसपी समेत 10 घायल

मणिपुर में भीड़ का पुलिस पर हमला, एसपी समेत 10 घायल - mob attacks police party in Manipur
इम्फाल। मणिपुर के जिरिबाम जिले में भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें पुलिस अधीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि जिले के लालपानी इलाके में शुक्रवार को हुई झड़प के दौरान छह प्रदर्शनकारी भी घायल हो गए।
 
उन्होंने बताया कि हाल में राज्य विधानसभा में पारित मणिपुर जन सुरक्षा विधेयक 2018 के खिलाफ बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने धरने पर बैठने की कोशिश की। 
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'जिले में सुबह से सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने के कारण पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को धरने पर बैठने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेने को कहा।' 
 
इस पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोलों और रबड़ की गोलियों का इस्तेमाल किया।
 
उन्होंने बताया कि झड़प के दौरान एक पुलिस अधीक्षक और एक महिला कर्मी सहित चार पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए। इस दौरान चार प्रदर्शनकारी भी जख्मी हो गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कैलिफोर्निया के जंगल में आग, 500 घर जले, खतरे में 5000