शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Major accident during cleaning in Pune, 4 people suffocated
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 मार्च 2022 (21:11 IST)

पुणे में सफाई के दौरान बड़ा हादसा, दम घुटने से 4 लोगों की मौत

पुणे में सफाई के दौरान बड़ा हादसा, दम घुटने से 4 लोगों की मौत - Major accident during cleaning in Pune, 4 people suffocated
महाराष्ट्र के पुणे में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां आज सुबह एक निजी आवास में स्थित सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 4 कर्मचारियों की मौत हो गई।

खबरों के अनुसार, घटना पुणे में स्थित एक गांव की है। यहां 4 लोग एक सेप्टिक टैंक साफ करने नीचे उतरे थे, मगर दम घुटने से चारों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक-एक कर चारों को बाहर निकाला। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

गौरतलब है कि बीती 25 फरवरी को भी ठाणे के भिवंडी इलाके में एक सार्वजनिक शौचालय के सेप्टिक टैंक में विस्‍फोट हो गया था, जिससे 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी और 3 लोग घायल हो गए थे।

ऐसी ही एक घटना मुंबई के गोवंडी इलाके में भी हुई थी। यहां एक आवासीय सोसायटी के एक अधिकारी को सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 3 श्रमिकों की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था।