गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. maharashtra government has approved 5 day week for state government employees 2
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (19:07 IST)

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, अब हफ्ते में मिलेगी 2 दिन की छुट्टी

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, अब हफ्ते में मिलेगी 2 दिन की छुट्टी - maharashtra government has approved 5 day week for state government employees 2
मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। महाराष्ट्र कैबिनेट ने हफ्ते में 2 दिन की छुट्टी को मंजूरी दे दी। अब कर्मचारियों को हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम करना पड़ेगा। बुधवार को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई।
 
राज्य में यह नियम 29 फरवरी से लागू होगा। कई केंद्रीय संस्थानों में पहले से ही हफ्ते में 2 दिन की छुट्टी का प्रावधान है। महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है।
 
अभी तक महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों को दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी दी जाती है लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद अब सरकारी कर्मचारियों को हर शनिवार को छुट्टी मिलेगी।
 
सिर्फ 10 रुपए में शिव भोजन : राज्य सरकार ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को सिर्फ 10 रुपए में खाना देने की शुरुआत की है। 'शिव भोजन' नाम की योजना को 26 जनवरी से पूरे राज्य में लागू कर दिया गया है।
 
इस पायलट परियोजना में राज्य सरकार को करीब 6.4 करोड़ रुपए का खर्चा होगा। योजना में हर जिला मुख्यालय में कम से कम एक ‘शिव भोजन’कैंटीन शुरू की जाना है।