• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Madhya Pradesh government's unique initiative for the elderly before the assembly elections
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 (19:09 IST)

बुजुर्गों को विमान से मुफ्त तीर्थयात्रा कराएगी मध्य प्रदेश सरकार

Shivraj Singh Chouhan
भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार अपनी मौजूदा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश के कुछ वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थयात्रा पर हवाई मार्ग से भी ले जाएगी। भाजपा शासित मध्य प्रदेश में यह कवायद विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले 21 मई से शुरू होगी। मध्य प्रदेश में 230 सदस्‍यीय विधानसभा के चुनाव इस साल के अंत तक होने हैं।

अपर मुख्य सचिव (एसीएस) गृह डॉ. राजेश राजोरा ने शुक्रवार को कहा, एक अधिकारी ने कहा कि हवाई मार्ग से तीर्थयात्रा भी जून, 2012 में शुरू हुई 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' का ही हिस्सा होगी। राजोरा ने कहा, इस योजना के तहत नए कार्यक्रम के अनुसार, 25 जिलों (राज्य में कुल 52 में से) के पात्र लाभार्थियों को 21 मई से 19 जुलाई के बीच हवाई जहाज से विभिन्न गंतव्यों की तीर्थयात्रा पर ले जाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लाभार्थी उन्हें आवंटित विभिन्न गंतव्यों के लिए प्रयागराज, शिरडी, मथुरा-वृंदावन और गंगा सागर की तीर्थयात्रा करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की मदद से लागू की जाएगी। प्रत्‍येक जिले के लिए कुल 33 सीटें आरक्षित होंगी। इनमें से 32 सीटें लाभार्थियों की होंगी और प्रत्‍येक उड़ान में एक सीट एस्कॉर्ट ऑफिसर के लिए होगी।

उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी द्वारा नामित एक टूर मैनेजर भी योजना के लाभार्थियों के साथ जाएगा। चौहान सरकार की इस फ्लैगशिप योजना के तहत अभी तक हितग्राहियों को ट्रेनों से तीर्थयात्रा पर ले जाया जाता था।

उन्होंने कहा कि योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों की आयु 65 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए और आयकर दाता नहीं होना चाहिए। योजना के अनुसार, योजना के तहत उड़ानें 21 मई से संचालित होने लगेंगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
असद और गुलाम को जीवित पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन...