• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kerala women bought lottery ticket on loan and wins 10 crore
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (08:19 IST)

कचरा उठाने वाली महिलाओं ने पैसे उधार मांगकर खरीदी लॉटरी, रातोरात बनीं करोड़पति

कचरा उठाने वाली महिलाओं ने पैसे उधार मांगकर खरीदी लॉटरी, रातोरात बनीं करोड़पति - Kerala women bought lottery ticket on loan and wins 10 crore
Keral News : केरल में हफ्तों पहले 250 रुपए की लॉटरी टिकट खरीदने के लिए लोगों से पैसे उधार मांगने वाली महिलाओं ने सोचा भी नहीं होगा कि वह रातोंरात करोड़पति बन जाएंगी। केरल लॉटरी विभाग ने बुधवार को हुए ड्रॉ में इन महिलाओं को 10 करोड़ रुपए की लॉटरी का विजेता घोषित किया।
 
हरित कर्म सेना की 11 महिलाओं ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि एक झटके में उनके हाथ करोड़ों रुपए की लॉटरी लग जाएगी। इनमें से कुछ के पर्स में 25 रुपए भी नहीं थे और एक को तो अपनी किस्मत आजमाने के लिए यह मामूली-सी रकम अपनी एक सहयोगी से उधार लेनी पड़ी थी।
 
सहकर्मियों से पैसे उधार मांग कर टिकट खरीदने वाली राधा ने कहा कि हमने पहले भी पैसे उधार मांगकर लॉटरी टिकट खरीदी हैं। लेकिन यह पहली बार है कि हमने इतनी बड़ी धनराशि जीत ली है।
 
हरित कर्म सेना घरों से कचरा एकत्रित करती है। सेना की अध्यक्ष शीजा ने कहा कि इस बार सबसे योग्य लोगों का भाग्य चमका है। उन्होंने कहा कि सभी विजेता बहुत मेहनती हैं तथा अपने परिवारों के लिए कमाने वाली इकलौती सदस्य हैं। (भाषा)