• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kejriwal attacks modi on republic day
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 26 जनवरी 2017 (12:40 IST)

‘तानाशाही ताकतों’ से देश को बचाने की जरूरत:केजरीवाल

‘तानाशाही ताकतों’ से देश को बचाने की जरूरत:केजरीवाल - Kejriwal attacks modi on republic day
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को तानाशाही ताकतों से बचाने की जरूरत है।
 
केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर लोगों को बधाई देते हुए ट्वीटर पर कहा, 'गणतंत्र दिवस के मौके पर इस देश के सभी लोगों को शुभकामनाएं। हमे इस देश को तानाशाही ताकतों से बचाना होगा।'
 
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार की फीड बैक यूनिट की फाइलों को जब्त करने के लिए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।
 
उन्होंने कहा, 'गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले मोदी जी ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को भेजा और दिल्ली सरकार की फीड बैक यूनिट की सभी फाइलों को जब्त कर लिया गया।' (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
परेड के बाद दर्शकदीर्घा में मोदी, लगे 'मोदी-मोदी' के नारे