देश में कश्मीरियों के खिलाफ उबाल, यूपी में धमकी...
कश्मीर में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी, अपमान की घटनाओं के बाद कश्मीरियों के खिलाफ देश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उत्तरप्रदेश में जहां पोस्टर लगाकर धमकी दी गई है, वहीं राजस्थान के मेवाड़ में कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट की गई।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में एक वीडियो आया था, जिसमें कश्मीर के लोग सीआरपीएफ के जवानों पर लात और जूतों से हमला कर उन्हें अपमानित कर रहे थे। पूरे देश में इस घटना के खिलाफ आक्रोश देखने में आया है।
उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के नाम से लगे इस पोस्टर में किसी अमित जानी का फोटो लगा हुआ है। पोस्टर पर सबसे ऊपर लिखा हुआ है- भारतीय सेना पर पत्थर मारने वाले कश्मीरियों का बहिष्कार। इसके नीचे सीधे-सीधे धमकी दी गई है, जिसमें लिखा है कि कश्मीरियों उत्तर प्रदेश छोड़ों वरना....पोस्टर में एक फोटो भी लगाया गया है, जिसमें कश्मीरी युवा पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं।
मेवाड़ में मारपीट : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगराड़ इलाके में छह कश्मीरी छात्रों के साथ बुधवार शाम अज्ञात लोगों ने मारपीट की। गंगराड़ थानाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि निजी मेवाड़ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले ये छात्र घरेलू सामान खरीदने गए थे। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उनके नाम और पते पूछने के बाद मारपीट की।
घटना के बाद वह लोग दुपहिया वाहनों पर बैठकर भाग गए। कश्मीरी छात्रों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। छात्रों की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि मेवाड़ विश्वविद्यालय में जम्मू कश्मीर के करीब 800 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। (वेबदुनिया/एजेंसी)