• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. kanjhawala case : visra report says anjali was drunken at the time of accident
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023 (13:03 IST)

कंझावला मामले में विसरा रिपोर्ट से खुला राज, हादसे के वक्त नशे में थी अंजलि

कंझावला मामले में विसरा रिपोर्ट से खुला राज, हादसे के वक्त नशे में थी अंजलि - kanjhawala case : visra report says anjali was drunken at the time of accident
नई दिल्ली। पुलिस को बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में कार से घसीटे जाने के बाद जान गंवाने वाली 20 वर्षीय युवती की विसरा जांच रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट में पता चला है कि हादसे के वक्त अंजलि शराब के नशे में थी।
 
विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था तृतीय जोन) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) ने यह जांच की थी और जांच रिपोर्ट 24 जनवरी को मिली।
 
हालांकि इस मामले में प्रमुख गवाह रही अंजलि की दोस्त निधि ने भी पुलिस को दिए बयान में कहा था कि वह और अंजली दोनों नए साल की पार्टी में गए थे। जहां अंजलि ने शराब पी थी और वह हादसे के वक्त नशे में थी।
 
गौरतलब है कि कंझावला में एक जनवरी की सुबह अंजलि सिंह (20) की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और युवती को लगभग 12 किलोमीटर घसीटती हुई ले गई थी। घटना में युवती की मौत हो गई थी। इस मामले में अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 
पुलिस ने अंजली की मौत के बाद हुए पोस्टमार्टम के बाद उसके विसरा को सुरक्षित रख लिया था। उस विसरा को बाद में जांच के लिए रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब को दिया गया था।
ये भी पढ़ें
पूर्व हॉकी खिलाड़ी परमजीत कर रहा था मजदूरी, पंजाब के सीएम ने बना दिया कोच (वीडियो)