मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. IPS Surendra Das death
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : रविवार, 9 सितम्बर 2018 (14:31 IST)

आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए आईपीएस सुरेंद्र दास

आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए आईपीएस सुरेंद्र दास - IPS Surendra Das death
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में आखिरकार आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास मौत से जंग लड़ते-लड़ते हार गए और रविवार दोपहर 12.19 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉ. राजेश अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास की मौत की खबर पुलिस महकमे को लगते ही अस्पताल के बाहर सभी पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।
 
बताते चलें कि आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास ने बीते दिनों जहरीला पदार्थ खा लिया था। इसके बाद उन्हें कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुंबई के डॉक्टर्स की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। शनिवार को ही उनका ऑपरेशन किया गया था। इसके बाद 8 से 9 घंटे तक इंतजार करने को कहा गया था।
शनिवार को डीजीपी ओपी सिंह भी उनका हाल लेने रीजेंसी अस्तपाल आए थे, लेकिन रीजेंसी अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश ने उनके निधन की घोषणा करते हुए बताया कि रविवार सुबह आईपीएस सुरेंद्र दास की हालत बेहद नाजुक हो गई थी। लिवर के साथ ही किडनी भी फेल हो गई थी। हम लोग हरसंभव प्रयास कर रहे थे, लेकिन इसी इलाज के दौरान उनके हार्ट ने काम करना बंद कर दिया था। इसकी जानकारी उनके परिजनों के साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों को दे दी गई।
ये भी पढ़ें
आनंद महिन्द्रा ने नहाते हुए युवक का वीडियो पोस्ट कर कहा- सेल्यूट