शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Indigo Plane, Indigo Air Travel
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (14:53 IST)

टकराने से बाल-बाल बचे इंडिगो के दो विमान, विमानों में थे 330 यात्री

टकराने से बाल-बाल बचे इंडिगो के दो विमान, विमानों में थे 330 यात्री - Indigo Plane, Indigo Air Travel
मुंबई। विमानन कंपनी इंडिगो के दो विमान मंगलवार को बेंगलुरु के आकाश में उड़ान के दौरान टकराने से बाल-बाल बचे। दोनों विमान में करीब 330 यात्री सवार थे। दोनों विमानों में बस 200 फुट की दूरी थी, जब यह हवा में एक-दूसरे के सामने आ गए थे।


विमानन सूत्रों ने बताया कि इस घटना की वजह जानने के लिए अधिकारियों ने जांच बिठाई है। घटना में शामिल विमान कोयंबटूर-हैदराबाद और बेंगलुरु-कोचिन हवाई मार्ग पर जा रहे थे। इंडिगो के एक प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की है। हैदराबाद जाने वाले विमान में 162 यात्री, जबकि दूसरे विमान में 166 यात्री सवार थे।

सूत्रों ने बताया कि दोनों विमानों में बस 200 फुट की दूरी थी, जब यह हवा में एक-दूसरे के सामने आ गए थे और ट्रैफिक कोलिजन एवॉयडेंस सिस्टम (टीसीएएस) अलार्म के बजने के बाद इस हादसे को टाला जा सका। सूत्रों ने बताया कि विमान दुर्घटना जांच बोर्ड (एएआईबी) ने 10 जुलाई को घटी इस घटना की जांच शुरू कर दी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में धमाके की आवाज से चौंके सुरक्षाकर्मी