शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Haryana peon treatment patient
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 नवंबर 2018 (12:58 IST)

हरियाणा में चपरासी ने घायल को टांके लगाए, डॉक्टर खड़ा देखता रहा...

हरियाणा में चपरासी ने घायल को टांके लगाए, डॉक्टर खड़ा देखता रहा... - Haryana peon treatment patient
चंडीगढ़। हरियाणा के रोहतक में एक बहुत ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अस्पताल के चपरासी ने घायल को जख्म में टांके लगा दिए। यह मामला 10 नवंबर का है।
 
एएनआई के ट्‍वीट के मुताबिक यह घटना राज्य के रोहतक सिविल अस्पताल की है। घायल अवस्था में 10 नवंबर को एक मरीज पहुंचा। मरीज के जख्म से खून बह रहा था। डॉक्टर पास में ही खड़ा था, लेकिन मरीज को टांके अस्पताल के चपरासी ने लगा दिया। 
 
मरीज के मुताबिक मेरे जख्म में खून बह रहा था। टांके लगाने से डॉक्टर ने मुझे पेन किलर देने की जरूरत भी नहीं समझी। इतना ही नहीं डॉक्टर पास में ही खड़ा रहा और मेरे जख्म पर टांके चपरासी ने लगाए। 
ये भी पढ़ें
छठ पूजा कर रहे श्रद्धालु्ओं को जीप ने कुचला, एक की मौत, 5 घायल