सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Giriraj Singh says, Hum gai paida karne ki factory laga denge
Written By
Last Modified: रविवार, 1 सितम्बर 2019 (14:52 IST)

गिरिराज सिंह बोले- हम गाय पैदा करने की फैक्ट्री लगा देंगे

गिरिराज सिंह बोले- हम गाय पैदा करने की फैक्ट्री लगा देंगे - Giriraj Singh says, Hum gai paida karne ki factory laga denge
केंद्रीय मंत्री पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने अजीब बयान देते हुए कहा कि तकनीक के इस्तेमाल से आने वाले समय में मादा गायों का ही जन्म होगा। उन्होंने कहा कि हम गाय पैदा करने की फैक्ट्री लगा देंगे। 
 
गिरिराज सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने मवेशियों में लिंग निर्धारित करने वाली तकनीक शुरू करने की योजना बनाई है। नई तकनीक से अब मादा गायों का ही जन्म होगा और इससे किसानों की आय बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि गर्भाधान के माध्यम से आने वाले दिनों में जो बछड़ें बैदा होंगे, वे केवल मादा गाय ही होंगे। 
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो गाय दूध देना बंद कर देंगी, उन्हें IV भ्रूण उन्नत तकनीक के माध्यम से अधिक उत्पादक बनाया जाएगा और यह 20 लीटर दूध देने लगेगी।
ये भी पढ़ें
लागत और चार्जिंग हैं इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बड़ी परेशानी