रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Fire breaks out at an LPG bottling plant in Cherlapally
Written By
Last Updated :हैदराबाद , शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (09:59 IST)

चेरलापल्ली में एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र में भयंकर आग

चेरलापल्ली में एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र में भयंकर आग - Fire breaks out at an LPG bottling plant in Cherlapally
हैदराबाद। हैदराबाद के चेरलापल्ली में गुरुवार रात एक एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र में भयंकर आग लग गई। पुलिस के अनुसार इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
 
रचकोंडा पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत के अनुसार इस घटना में कम से कम 40 गैस सिलेंडर फटे।  भागवत ने कहा, 'आग रात करीब साढ़े आठ बजे लगी। चार सिलेंडर फट गए। तीन दमकल गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया है। आग की लपटों को काबू में ले आ गया है। स्थिति नियंत्रण में है। आसपास के स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा गया।
 
एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार आग गैस रिफिल करने के समय सिलेंडर के फट जाने से आग लगी। उन्होंने कहा कि आग पूरी तरह बुझा ली गई है। मामले की जांच चल रही है। (भाषा)