शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. ED notice to Syed Ali shah gilani
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 30 जून 2017 (12:07 IST)

हुर्रियत नेता गिलानी पर शिकंजा, ईडी का नोटिस

हुर्रियत नेता गिलानी पर शिकंजा, ईडी का नोटिस - ED notice to Syed Ali shah gilani
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी को विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून के उल्लंघन के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। गिलानी के घर पर 10 हजार डॉलर की विदेशी मुद्रा बरामद की गई थी।
 
सूत्रों ने यहां बताया कि जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के नईम खान, बिट्टा कराटे और जावेद बाबा गाजी जैसे अलगाववादी नेताओं के विभिन्न स्थानों पर छापे मारे जाने के कुछ दिन बाद गिलानी को नोटिस जारी किया हैं। छापे के दौरान लगभग एक करोड़ पांच हजार रुपए की नकदी बरामद की गई थी। 
 
सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने नई दिल्ली और हरियाणा में कुछ हवाला डीलरों तथा व्यापारियों के यहां भी छापे मारे थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मौसम में हुआ सुधार, फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा