शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Earthquake of 3.3 magnitude hits Kutch in Gujarat
Last Updated : सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (12:04 IST)

गुजरात के कच्छ में आया 3.3 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

गुजरात के कच्छ में आया 3.3 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं - Earthquake of 3.3 magnitude hits Kutch in Gujarat
Earthquake hits Kutch : गुजरात के कच्छ (Kutch) जिले में सोमवार सुबह 3.3 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (ISR) ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने अहमदाबाद में बताया कि भूकंपीय गतिविधि के कारण जिले में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
 
भूकंप का केंद्र 12 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में था :  गांधीनगर स्थित आईएसआर ने कहा कि भूकंप सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर दर्ज किया गया और इसका केंद्र रापर के 12 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में था। आईएसआर के आंकड़े के अनुसार इस महीने राज्य के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में अब तक 4 बार 3 तीव्रता से अधिक का भूकंप महसूस किया गया है।

 
गुजरात भूकंपीय गतिविधि के लिहाज संवेदनशील राज्य : गुजरात भूकंपीय गतिविधि के लिहाज संवेदनशील राज्य है। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) के द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार पिछले 200 वर्ष में क्षेत्र नौ भीषण भूकंप की घटनाएं झेल चुका है। जीएसडीएमए के अनुसार 2001 में कच्छ में आया भूकंप पिछले दो शताब्दी से अधिक समय में तीसरा सबसे बड़ा और भारत में दूसरा सर्वाधिक विनाशकारी भूकंप था।

 
गुजरात में गुजरात में 26 जनवरी, 2001 को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था और इसका केंद्र कच्छ के भचाऊ के पास था, जिससे पूरा राज्य प्रभावित हुआ था। जीएसडीएमए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भूकंप में लगभग 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री मोदी बोले- कई साल तक भटकता रहा, नियति ने मुझे राजनीति में पहुंचा दिया