गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Doctor raped and posted nude pictures on social media, accused arrested
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 मार्च 2023 (19:02 IST)

डॉक्टर से बलात्कार कर निर्वस्त्र तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं, आरोपी गिरफ्तार

Digital culture in rape
कोझिकोड (केरल)। केरल पुलिस ने एक महिला डॉक्टर के साथ कथित रूप से बलात्कार करने और उसकी निर्वस्त्र तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करने को लेकर बृहस्पतिवार को 24 वर्ष की आयु के एक पुरुष नर्स को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पिछले साल कर्नाटक के एक अस्पताल में जब दोनों काम कर रहे थे यह घटना घटी।
 
पुलिस के मुताबिक त्रिशूर जिले के निशाम बाबू ने 28 वर्षीय डॉक्टर को कोयंबटूर के एक अस्पताल में नौकरी दिलाने का झूठा वादा कर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस का कहना है कि प्रलोभन देकर फंसाने के साथ यहां भी एक होटल में डॉक्टर के साथ कथित रूप से बलात्कार किया गया तथा उसकी निर्वस्त्र तस्वीरें खींच ली गईं। 
 
उसके बाद नर्स बाबू ने यह धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया कि उसकी निर्वस्त्र तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी जाएंगी। पुलिस के अनुसार खतरा भांपकर पीड़िता ने कथित रूप से उसका नंबर बंद कर दिया, जिसके बाद आरोपी ने उसकी निर्वस्त्र तस्वीरें कथित रूप से सोशल मीडिया पर डाल दीं।
 
पुलिस ने बताया कि बाबू पर भादंसं की धारा 376 (बलात्कार), सूचना प्रौद्योगिकी कानून, 2000 की धारा 67 ए (इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में अश्लील सामग्री का प्रकाशन) के तहत मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
पुलिस अंकल, मुझे मेरी मां से बचा लीजिए, वो मुझे बेच देगी...