• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. होली पर दिल्ली पुलिस ने काटे 600 से ज्यादा चालान
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 मार्च 2020 (10:36 IST)

होली पर दिल्ली पुलिस ने काटे 600 से ज्यादा चालान

Delhi Police | होली पर दिल्ली पुलिस ने काटे 600 से ज्यादा चालान
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में होली के दिन शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में 600 से ज्यादा चालान काटे गए। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए कुल 647, दोपहिया वाहन पर 3 लोगों के सवार होने के लिए 181, हेलमेट नहीं पहनने के लिए 1,192 और लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए 156 चालान काटे गए।
होली का त्योहार शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से मनाया जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए 170 से ज्यादा यातायात पिकेट बनाए गए थे और जिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। करीब 1,600 कर्मी तो केवल दिल्ली यातायात पुलिस ने तैनात किए थे। (फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
बाइडेन ने मिशिगन से अहम प्राइमरी चुनाव जीता, सैंडर्स को लगा झटका