• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Cyber criminal, hacker
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (23:27 IST)

लाखों रुपए हैक करने वाला गिरफ्तार

लाखों रुपए हैक करने वाला गिरफ्तार - Cyber criminal, hacker
जमुई। कर्नाटक कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी के बैंक खाता से साढ़े तीन लाख रुपए हैक करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को बिहार के जमुई जिले के एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। 
             
अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) डीएन पांडेय ने बताया कि कर्नाटक में चित्तपुर के आईएएस अधिकारी को बैंक का अधिकारी बताकर एटीएम का पिन नम्बर पूछा और उनके खाते से तीन लाख 50 हजार रुपए उड़ा लिए। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जिले के मलेपुर थाना क्षेत्र से साइबर अपराधी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है। 
             
पांडेय ने बताया कि पूछताछ में चंदन ने कई जानकारियां दी हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के आधार पर शीघ्र ही इसमें शामिल छह-सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के तार बिहार के अलावा झारखंड, मध्यप्रदेश और कर्नाटक से जुड़े हैं। चंदन से पूछताछ की जा रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पेट्रोल-डीजल मामले में सरकार को घेरेगी कांग्रेस