• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. cutout
Written By
Last Modified: मैसुरू , शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017 (11:20 IST)

अंबेडकर का कटआउट लगाते समय करंट लगने से 3 की मौत

अंबेडकर का कटआउट लगाते समय करंट लगने से 3 की मौत - cutout
मैसुरू। कर्नाटक में मैसुरू के क्याथामारनहल्ली में गुरुवार रात डॉ. अंबेडकर का एक ऊंचा कटआउट लगाने के प्रयास में करंट लगने से 3 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
 
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान शहर निगम कर्मचारी मणिकांता (50), पेंटर कुमार (40) और शिवु (25) के रूप में हुई है। झुलसे 6 लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
डॉ. अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग तैयारियों में जुटे थे और वे डॉ. अंबेडकर की 30 फुट ऊंचे कटआउट को फ्रेम में लगाने का प्रयास कर रहे थे कि इसी दौरान वे बिजली के तार की चपेट में आ गए। 
 
कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मणिकांता की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई। शिवु ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। एनआर मोहल्ला पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऑपरेशन क्लीन मनी: आयकर विभाग सख्त, 60,000 लोगों को नोटिस