• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Congress, Uttar Pradesh assembly elections, party president Sonia Gandhi
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 जुलाई 2016 (17:07 IST)

'27 साल, यूपी बेहाल' के नारे के साथ कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश विधानसभा का अभियान शुरू किया

'27 साल, यूपी बेहाल' के नारे के साथ कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश विधानसभा का अभियान शुरू किया - Congress, Uttar Pradesh assembly elections, party president Sonia Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को उत्तरप्रदेश चुनाव के लिए अपना अभियान शुरू कर दिया और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां पार्टी मुख्यालय से 3 दिवसीय बस यात्रा '27 साल, यूपी बेहाल' को झंडा दिखाकर रवाना किया।
यात्रा का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाना और उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने के बाद बनी सरकारों की पिछले 27 साल की कथित नाकामी को रेखांकित करना है। यह यात्रा कुल 600 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
 
शीर्ष कांग्रेस नेता और राज्य के पार्टी मामलों प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद, प्रदेश में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा शीला दीक्षित और प्रदेश इकाई के प्रमुख राज बब्बर अन्य नेताओं के साथ इस बस में यात्रा करेंगे, जो कानपुर पहुंचने के दौरान रास्ते में विभिन्न स्थानों पर रुकेगी।
 
कांग्रेस के ये नेता रास्ते में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। यात्रा 1 दिन में 4 जिलों से गुजरेगी और पहले दिन मुरादाबाद में रुकेगी और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के महत्वपूर्ण जिलों से होती हुई जाएगी। पार्टी की यह बस यात्रा रामपुर और बरेली होते हुए शाहजहांपुर जाएगी और तीसरे दिन यह हरदोई, कन्नौज और फिर कानपुर जाएगी।
 
आजाद ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य उत्तरप्रदेश में सरकार गठन करने पर रहेगा तथा पार्टी लोगों को धर्म और जाति के आधार पर विभाजित करने की बजाय उन्हें एक करने में भरोसा करती है। आजाद ने कहा कि इस यात्रा के जरिए हम लोगों को सोनिया गांधी और राहुल गांधी का एकता का संदेश देंगे। अन्य पार्टियों की तरह हम लोगों को मजहब और समुदाय के नाम पर बांटना नहीं चाहते। 
 
राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता से बाहर हुए 27 साल हो गए हैं और इस अवधि में भाजपा, बसपा और सपा ने प्रदेश पर शासन किया और लोगों को समुदाय और मजहब के नाम पर बांटा। लेकिन हम सब लोगों को एक करने की कोशिश करके सरकार बनाएंगे, जो किसी एक खास समुदाय को तवज्जो नहीं देगी। यात्रा के बाद लखनऊ में 29 जुलाई को उप्र कांग्रेस की एक बैठक होगी जिसमें राहुल गांधी शिरकत करेंगे।
 
उत्तरप्रदेश में पार्टी की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि यात्रा पिछले 27 वर्षों की सरकारों के कुशासन पर प्रकाश डालेगी तथा हम इस तरह से अभियान चलांएगे कि हम कम से कम 3-4 बार हर मतदाता तक पहुंच सकें। इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए बब्बर ने कहा कि वे इस यात्रा के जरिए एकता का संदेश ले जा रहे हैं। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
दलितों की पिटाई को लेकर मुजफ्फरपुर में प्राथमिकी दर्ज