सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट के घर डाका
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले के हर्रावाला क्षेत्र में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में तैनात एक सहायक कमांडेंट के घर सशस्त्र डकैतों ने लूटपाट की और नकदी सहित लाखों रुपए के जेवहरात आदि लूट ले गए।
गढ़वाल परिक्षेत्र के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) पुष्पक ज्योति ने बताया कि थाना डोईवाला थाना के हर्रावाला में सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट सुनील कुमार ढौंडियाल का आवास है। वे स्वयं इस समय देवली (राजस्थान) में तैनात हैं। इनके स्थानीय घर में पत्नी के साथ बेटा तक्ष और बेटी श्रेया रहती हैं। बताया जा रहा है कि सुनील की पत्नी तरुणा सोमवार दोपहर रिश्तेदार के घर चली गईं और घर में केवल दोनों बच्चे थे।
सोमवार आधी रात के बाद 5-6 सशस्त्र डकैत घर में घुसे और दोनों बच्चों को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने पूरा घर खंगाला। घर से बदमाश लैपटॉप, मोबाइल, नकदी और जेवर लूट ले गए।
ज्योति ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर वे खुद मौके पर पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गाठित करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून को दे दिए गए हैं। (वार्ता)