• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Caravan A Aman Bus
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मार्च 2019 (12:27 IST)

महाशिवरात्रि अवकाश के कारण कारवां ए अमन बस सोमवार को स्थगित

Caravan A Aman Bus। महाशिवरात्रि अवकाश के कारण कारवां ए अमन बस सोमवार को स्थगित - Caravan A Aman Bus
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के नगर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद तक चलने वाली साप्तहिक बस 'कारवां-ए-अमन' को सोमवार को स्थगित कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार को महाशिवरात्रि का अवकाश होने के कारण इस बस सेवा को निलंबित किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार के अधिकारियों और यात्रियों को इस संबंध में रविवार को ही सूचित कर दिया गया था। अगली बस में दोनों तरफ के यात्री अपने-अपने गंतव्य की यात्रा करेंगे।
 
सर्दियों में पारा जमाव बिंदु पर पहुंचने के कारण पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से कम लोग आते हैं और मौसम सुहाना होने के साथ कश्मीर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ने लगती है। इसी तरह कश्मीर से मुजफ्फराबाद जाने वाले यात्री भी कड़क सर्दी में उस तरफ जाने से बचते हैं।
 
यह बस सेवा 7 अप्रैल 2005 में शुरू हुई थी। वर्ष 1947 के बंटवारे के समय बिछुड़े हजारों परिजनों को मिलवाने में कारवां-ए-अमन ने मदद की है। दोनों देशों के बीच पासपोर्ट की बजाय ट्रैवल परमिट से यात्रा की अनुमति देने पर सहमति बनी है लेकिन खुफिया जांच के बाद ही लोगों को यात्रा की अनुमति है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अभिनंदन को मिलेगा 'भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार'