शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. मुजफ्फरनगर में बस ने 6 प्रवासी मजदूरों को कुचला
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 मई 2020 (08:54 IST)

मुजफ्फरनगर में बस ने 6 प्रवासी मजदूरों को कुचला

Bus Accident | मुजफ्फरनगर में बस ने 6 प्रवासी मजदूरों को कुचला
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के समीप दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर तेज गति से आ रही एक बस से कुचलकर 6 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एसएसपी अभिषेक यादव ने गुरुवार को बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसा शक है कि उसने शराब पी रखी थी।
अधिकारी ने बताया कि ये मजदूर हरियाणा से चले थे और बिहार में अपने घर पैदल जा रहे थे तब बुधवार देर रात यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर घलीली जांच चौकी और रोहाना टोल प्लाजा के बीच दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर वे बस की चपेट में आ गए।
 
हादसे में घायल सुशील, नाथू सैनी, पवन सैनी, प्रमोद और रामजी राय को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2 मृतकों की पहचान बिजेंदर (25) और हर्ष (20) के रूप में की गई है। बाकियों की पहचान अभी नहीं की जा सकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : रेलवे ने रद्द किए 30 जून तक बुक टिकट, मिलेगा रिफंड