मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP leader puts off daughter’s marriage to Muslim in Uttarakhand
Written By एन. पांडेय
Last Modified: रविवार, 21 मई 2023 (09:48 IST)

मुस्लिम युवक से बेटी की शादी पर बवाल, भाजपा नेता ने स्थगित किया कार्यक्रम

Bride
Uttarakhand news in Hindi : बेटी की शादी को लेकर सोशल मीडिया में मचे घमासान के बाद बीजेपी नेता यशपाल बेनाम ने कहा है कि दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी समारोह के समस्त कार्यक्रम नहीं कराए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बेटी की शादी के समस्त आयोजन स्थगित किए जाने की घोषणा की है।
 
पौड़ी पालिका अध्यक्ष बेनाम ने कहा कि बच्चों की खुशी व भविष्य को देखते हुए दोनों परिवारों ने शादी धूमधाम से किए जाने का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा कि बेटी की विदाई भावुक क्षण होता है। मेरी बेटी की शादी एक मुस्लिम समुदाय के युवक से होने जा रही थी। जिसके लिए कार्ड छपवाए थे।
 
उन्होंने कहा कि शादी का निमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शादी के पक्ष व विरोध में कई प्रकार की बातें सामने आई। सोशल मीडिया पर उपजे विवाद के बाद दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी समारोह के समस्त कार्यक्रम नहीं कराए जाने का निर्णय लिया है।
 
यशपाल के अनुसार जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं नहीं चाहता था कि बेटी की शादी पुलिस व प्रशासन की सुरक्षा के साए में संपन्न हो। उन्होंने कहा मैं जनभावनाओं का सम्मान करता हूं। बेटी की शादी को लेकर भविष्य में परिवार, शुभ चिंतकों व वर पक्ष के साथ मिलकर निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी से ऑटोग्राफ क्यों चाहते हैं अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन?