मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP leader
Written By
Last Modified: रविवार, 2 जून 2019 (11:37 IST)

भाजपा नेता की दबंगई, मथुरा में साथियों संग चिकित्सक को बंदूक की बट से पीटा

BJP leader। भाजपा नेता की दबंगई, मथुरा में साथियों संग चिकित्सक को बंदूक की बट से पीटा - BJP leader
मथुरा। उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले में एक आवासीय इमारत में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में भाजपा के एक तथाकथित नेता और उसके आधा दर्जन से अधिक साथियों ने एक चिकित्सक को बंदूक की बट से कथित रूप से बुरी तरह से पीट दिया और हवा में गोलियां चलाईं। चिकित्सक को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है लेकिन मामला सुर्खियों में तब आया, जब शनिवार को पूरे प्रकरण का वीडियो स्थानीय स्तर पर वायरल हो गया। इस वीडियो में भाजपा का एक तथाकथित नेता अपने साथियों के साथ मिलकर चिकित्सक को बुरी तरह से पीटता दिखता है। पुलिस ने पीड़ित डॉ. राहुल सारस्वत की तहरीर पर मामला दर्ज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
 
हाईवे थाने के प्रभारी निरीक्षक नितिन कसाना ने बताया कि चिकित्सक की तहरीर पर 7 नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद शनिवार को मंडी समिति क्षेत्र से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से 2 राइफलें, 1 बंदूक और 1 एयरगन बरामद की गई है। तीनों हथियार लाइसेंसी हैं। सभी के विरुद्ध विधि अनुसार कार्रवाई की जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार में जदयू ने बनाए 8 मंत्री, भाजपा का एक भी चेहरा नहीं, जानिए क्यों