सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Al Quaeda terrorist Zakir Musa
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: शनिवार, 5 अगस्त 2017 (10:15 IST)

आतंकी जाकिर मूसा की ऑडियो क्लिप से हुआ यह बड़ा खुलासा...

आतंकी जाकिर मूसा की ऑडियो क्लिप से हुआ यह बड़ा खुलासा... - Al Quaeda terrorist Zakir Musa
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में भारतीय सुरक्षाबलों की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं। दरअसल कश्मीर घाटी में खूंखार आतंकी संगठन अल कायदा धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। इस बात का खुलासा एक ऑडियो क्लिप से हुआ है।
 
दरअसल जाकिर मूसा ने जो कि कश्मीर में अल कायदा का हेड है, एक ऑडियो क्लिप जारी किया है।  इस ऑडियो क्लिप में खुलासा हुआ है कि लश्कर कमांडर अबु दुजाना हाल ही में लश्कर छोड़कर अल कायदा के संगठन अंसार गजवत उल हिंद में शामिल हो चुका था। वहीं दुजाना के साथ मारा गया आरिफ भी इसी संगठन का था।
 
जाकिर मूसा ने ऑडियो क्लिप में दुजाना और आरिफ को अल कायदा का कश्मीर घाटी में पहला शहीद बताया है और उनकी तारीफ की है। बता दें कि यह ऑडियो मूसा के सहयोगियों ने एक जेहादी ग्रुप में शेयर किया था, जहां से यह वायरल हो गया।
 
बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों को जाकिर मूसा की ऑडियो क्लिप के अलावा दुजाना और आरिफ की एक और ऑडियो हाथ लगी है। दरअसल यह ऑडियो मोबाइल फोन पर बातचीत की एक क्लिप है, जो कि दुजाना और आरिफ द्वारा अपने परिवार वालों से बात करते समय की है।
 
इस क्लिप में आरिफ अपने भाई से कहता सुनाई दे रहा है कि उसके मरने के बाद उनके शव को पाकिस्तान के झंडे में नहीं ब्लकि तौहीद झंडे (अल कायदा द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला झंडा) में लपेटकर दफनाया जाए।
 
इस क्लिप से भी साफ होता है कि दुजाना और आरिफ लश्कर छोड़कर अल कायदा में शामिल हो चुके थे। ऐसे में घाटी में जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन जैसे संगठनों के साथ साथ अब अल कायदा से भी सुरक्षा बलों को लोहा लेना होगा।
 
ये भी पढ़ें
महंगी पड़ी राष्ट्रपति की आलोचना, गायिका गिरफ्तार