गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Advocate dies due to firing in Kanpur Bar Association elections
Last Updated : शनिवार, 18 दिसंबर 2021 (00:55 IST)

कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में उपद्रव व फायरिंग, गोली लगने से अधिवक्ता की मौत, वकीलों का हंगामा

कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में उपद्रव व फायरिंग, गोली लगने से अधिवक्ता की मौत, वकीलों का हंगामा - Advocate dies due to firing in Kanpur Bar Association elections
कानपुर। कानपुर बार एसोसिएशन में हो रहे मतदान में शुक्रवार को दिनभर कचहरी परिसर में झड़प होती रही। झड़पों को लेकर बढ़े बवाल को देखते हुए एल्डर्स कमेटी ने चुनाव को ही रद्द कर दिया। चुनाव रद्द होने से अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया और गोली चल गई, जिससे 2 अधिवक्ता घायल हो गए।इनमें से एक अधिवक्ता की देर रात इलाज के दौरान हैलट अस्पताल में मौत हो गई है।

बताते चलें कि बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में शुक्रवार को मतदान शुरू होते ही फर्जी मतदान को लेकर विवाद शुरू हुआ। पहले दो घंटे की देरी से मतदान शुरु हुआ तो उसमें भी अधिवक्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताई।इसके बाद मतदान शुरू हुआ तो दिनभर वकीलों के बीच पूरे कचहरी परिसर में रुक-रुककर झड़प होती रही।

बवाल की आशंका को देखते हुए चुनाव करा रही एल्डर्स कमेटी ने चुनाव प्रक्रिया को ही रद्द कर दिया। इसके बाद भी वकीलों की आपसी झड़प शांत नहीं हुई और शताब्दी गेट के पास संयुक्त प्रकाशन मंत्री का चुनाव लड़ रहे दो उम्मीदवारों के समर्थकों में भिड़ंत हो गई और इसी दौरान गोली चल गई।

गोली चलने से अधिवक्ता मेजर पाण्डेय और अधिवक्ता गौतम दत्त घायल हो गए, जिनको फौरन जिला अस्पताल उर्सला लाया गया।मेजर पाण्डेय के हाथ में गोली लगी थी जिसका इलाज उर्सला में चल रहा था और वहीं अधिवक्ता गौतम दत्त के पेट में गोली लगी थी।

हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने हैलट अस्पताल रेफर कर दिया, जिसके चलते आनन-फानन में अधिवक्ता को एंबुलेंस से लेकर हैलट अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता गौतम दत्त का इलाज शुरू कर दिया लेकिन देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

अधिवक्ता की मौत की जानकारी होते ही वकीलों में रोष देखने को मिला, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने अस्पताल के बाहर भारी फोर्स तैनात कर दिया है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मृतक गौतम दत्त के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया है।
ये भी पढ़ें
UP में Omicron की इंट्री, गाजियाबाद के दंपति में संक्रमण की पुष्टि