• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Adityanath Yogi Yogi Sarkar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 (21:24 IST)

योगी सरकार का फैसला, बदले जाएंगे इन एयरपोर्ट्‍स के नाम

योगी सरकार का फैसला, बदले जाएंगे इन एयरपोर्ट्‍स के नाम - Adityanath Yogi Yogi Sarkar
लखनऊ। योगी कैबिनेट की तीसरी बैठक लोकभवन में हुई। एक घंटे चली इस कैबिनेट बैठक के बाद श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पत्रकारों को जानकारी दी कि कैबिनेट में 5 बिंदुओं पर चर्चा हुई है। बैठक में सरकार ने निर्णय लिया कि आगरा और गोरखपुर एयरपोर्ट के नाम बदले जाएंगे।
 
कैबिनेट बैठक में फसल बीमा और ई-टेंडरिंग समेत 8 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। अब प्रधानमंत्री बीमा योजना दो साल में लागू की जाएगी। बैठक में आगरा एयरपोर्ट का नाम दीनदयाल उपाध्याय और गोरखपुर एयरपोर्ट का नाम गोरक्षपीठ के नाम रखने का फैसला किया गया। कृषि विभाग में 12 नए कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाएंगे। इसके अलावा किसानों का आलू खरीदने का सरकार ने फैसला किया। हेमा मालिनी अभिनीत फिल्म 'एक थी रानी ऐसी भी' को टैक्स फ्री किया गया।
ये भी पढ़ें
योगी ने साबित किया कि अफसरों की जवाबदेही जनता के लिए : भाजपा