शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 700 contractual employees gets permanent
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (16:51 IST)

केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा, 700 संविदा कर्मचारियों की नौकरी स्थायी

केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा, 700 संविदा कर्मचारियों की नौकरी स्थायी - 700 contractual employees gets permanent
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के 700 संविदा कर्मचारियों की नौकरी को स्थायी कर दिया गया है और इस फैसले की गूंज देश के अन्य हिस्सों में भी सुनाई देगी।
 
स्थायी बनाए गए डीजेबी कर्मियों को प्रमाण पत्र देने के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने कहा कि यह एक मिथक है कि कच्चे (संविदा) कर्मी को पक्का (स्थायी) नहीं बनाया जाना चाहिए, क्योंकि इससे वे आलसी हो जाते हैं और अधिक काम नहीं करते, लेकिन 2015 में पहली बार हमारी सरकार बनने के बाद जब हम शिक्षा विभाग में क्रांति लेकर आए या जब हमने स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में सुधार किया, तो यह काम केवल सरकारी शिक्षकों, चिकित्सकों और नर्स ने ही किया।
 
उन्होंने कहा कि इस कदम ने इस मिथक को भी तोड़ दिया और अब सुरक्षा की भावना होने के कारण वे पहले से दोगुना काम करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने डीजबी में जो बड़ा फैसला किया है, उसकी गूंज देश को अन्य हिस्सों में भी सुनाई देगी और अन्य राज्यों के लोग भी सवाल करने लगेंगे कि यदि यह दिल्ली में किया जा सकता है, तो अन्य राज्यों में क्यों नहीं किया जा सकता।
 
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अन्य विभागों में भी संविदा कर्मचारियों की नौकरी को स्थायी बनाना चाहती है, लेकिन केंद्र सरकार पर प्रशासनिक निर्भरता के कारण उसके पास ऐसा करने के लिए पर्याप्त शक्तियां नहीं है।

अब कर्मचारियों को मिलेंगी यह सुविधाएं : दिल्ली जल बोर्ड ने जिन 700 संविदा कर्मचारियों को नियमित किया है, उसमें दैनिक वेतन भोगी और करुणामूलक आधार पर नियुक्त किए गए कर्मचारी शामिल हैं। इन सभी नियमित कर्मचारियों को अब से चिकित्सा सुविधाएं, सरकारी आवास, छुट्टी के लाभ और ग्रैच्युटी, एनपीएस और एलटीसी (यात्रा सुविधा) जैसी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। साथ ही, इन्हें 2019 से एरियर्स मिल सकेगा। सभी का वेतन लगभग दोगुना हो जाएगा। सभी को डीए की सुविधा मिलेगा। वार्षिक वेतन वृद्धि, बच्चों की शिक्षा भत्ता, पितृत्व अवकाश, मातृत्व अवकाश आदि सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा।
 
कर्मचारियों ने दिया धन्यवाद : राकेश कुमार ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बहुत-बहुत आभारी हूं। मेरे ऊपर माताजी और दो भाई-बहन की जिम्मेदारी है। मेरी माता जी बीमार रहती हैं। उनकी दवा और बाकी परिवार की अन्य जिम्मेदारियों को मैं इतनी कम तनख्वाह में पूरा नहीं कर पा रहा था। नियमित होने से मेरी सैलरी बढ़ गई है और अब मैं अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से उठा पाऊंगा। आज मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है। मैं दिल से सीएम के लिए दुआ करता हूं। 
 
डालचंद सिंह कहा कि यह तो बहुत अच्छा काम मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया है। ऐसा काम पहले की सरकारों में कभी नहीं हुआ। अब हम अपने काम को और भी मेहनत से करेंगे। हम सभी के पक्का होने से पूरे दिल्ली जल बोर्ड में खुशी का माहौल है। 
 
बिमला रानी ने कहा कि बड़ा अच्छा काम हुआ है जी। मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का बहुत बहुत धन्यवाद करती हूं। मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। कम तनख्वाह में घर चलाने में बड़ी परेशानी हो रही थी। अब तनख्वाह बढ़ जाने से मैं अपनी दोनों बच्चियों की पढाई-लिखाई भी ठीक से कर पाऊंगी और छोटे बेटे को भी पढ़ा-लिखा पाऊंगी।
ये भी पढ़ें
हिजाब विवाद, कर्नाटक हाईकोर्ट की बड़ी बेंच में होगी सुनवाई, बेंगलुरु में लगी धारा 144