गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 people killed as Maruti van flow in the flood waters
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (02:21 IST)

मध्यप्रदेश में देवास के पास बड़ा हादसा, मारुति वैन बहने से 4 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में देवास के पास बड़ा हादसा, मारुति वैन बहने से 4 लोगों की मौत - 4 people killed as Maruti van flow in the flood waters
देवास। रक्षाबंधन के दिन कमलापुर मार्ग पर डेहरिया नाले के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। ड्राइवर की गलती से हुए इस हादसे में उसने उनफते पानी में मारुति वैन बढ़ा दी।तेज बहाव में वैन खिलौने की तरह बहने लगी। देखते ही देखते ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। कार में सवार एक 16 साल के लड़के ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचाई। वैन में 5 लोग सवार थे, जो हाटपिपल्या अस्पताल से वापस आ रहे थे।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दर्दनाक घटना हाटपिपल्या-कमलापुर मार्ग की है। कैलोद गांव स्थित डेहरिया नाले से वैन के बहते ही 16 साल के अर्जुन बरगी ने कांच खोलकर पानी में छलांग लगा दी और वह तैरकर किसी तरह सुरक्षित बच निकला। 
 
अर्जुन ने बताया कि मां रेखाबाई की तबीयत खराब होने के कारण परिवार के लोग कमलापुर से हाटपिपल्या के अस्पताल गए थे। वापस लौटते वक्त यह हादसा हो गया।

बागली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बचाव अभियान चलाया, जिसमें 600 मीटर दूर रेखाबाई की लाश मिल गई जबकि 800 मीटर दूर वैन ड्राइवर पप्पू का शव बरामद हो गया। रेखाबाई की मां और चाचा का अभी तक पता नहीं चला है।
 
इस हादसे में जिंदा बचे अर्जुन ने बताया कि रपट पर पानी का बहाव तेज था। ड्राइवर पप्पू को मना करने पर भी वह नहीं माना। उसने  हाथ जोड़े और देखते ही देखते वैन पानी में उतरकर बहने लगी। 
अर्जुन के अनुसार जब कार में पानी भरने लगा तो मैंने कांच खोलकर पानी में छलांग लगा दी। इस घटना का कई लोग वीडियो भी बना रहे थे। वीडियो में साफ लग रहा है कि कुछ लोग कार सवार लोगों को बचाने के लिए पानी में भी कूदे लेकिन तेज बहाव के कारण वैन बहती चली गई।
बागली पुलिस के अनुसार उसने वैन बरामद करके 2 शव पानी में से निकाल लिए हैं। शेष 2 लापता लोगों की खोज की जा रही है।