• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 cops injured in Nanded gurudwara attack
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 मार्च 2021 (08:20 IST)

नांदेड़ में ‘होला मोहल्ला’ जुलूस रोकने पर 300 लोगों ने किया पुलिस पर हमला, 4 घायल

नांदेड़ में ‘होला मोहल्ला’ जुलूस रोकने पर 300 लोगों ने किया पुलिस पर हमला, 4 घायल - 4 cops injured in Nanded gurudwara attack
नांदेड़। महाराष्ट्र के नांदेड़ में कोरोना वायरस महामारी के कारण जुलूस निकाले की इजाजत नहीं देने के बाद तलवारों से लैस करीब 300 लोगों की भीड़ ने सोमवार को पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। इसमें कम से कम 4 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
 
एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तलवारें लिए लोगों की भीड़ गुरुद्वारे से बाहर निकली और पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड तोड़ दिए तथा पुलिसकर्मियों पर हमला किया। इस हिंसा में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
 
नांदेड़ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) निसार तंबोली ने बताया कि महामारी के चलते होला मोहल्ला का जुलूस निकालने की इजाजत नहीं दी गई। गुरुद्वारा कमेटी को सूचित कर दिया गया था और उन्होंने हमें आश्वस्त किया था कि वे हमारे निर्देशों का पालन करेंगे और कार्यक्रम गुरुद्वारे परिसर के अंदर करेंगे।
 
उन्होंने बताया, 'हालांकि जब निशान साहिब को शाम 4 बजे द्वार पर लाया गया तो कई लोगों ने बहस शुरू कर दी और 300 से अधिक युवा दरवाजे से बाहर आ गए, बैरिकेड तोड़ दिए और पुलिसकर्मी पर हमला करना शुरू कर दिया।'
 
तंबोली ने कहा कि चार में से एक कांस्टेबल की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि भीड़ ने पुलिस के छह वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए।
 
डीआईजी ने कहा कि कम से कम 200 व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 324, 188, 269 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारी पड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, इरफान भी संक्रमित, अब तक 4 दिग्गजों को हुआ कोरोना