• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 12 children under 5 yrs of age, were given drops of sanitizer instead of polio vaccine in Yavatmal
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (19:06 IST)

मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़, बच्चों को पोलियो ड्राप की जगह पिला दिया सैनेटाइजर

मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़, बच्चों को पोलियो ड्राप की जगह पिला दिया सैनेटाइजर - 12 children under 5 yrs of age, were given drops of sanitizer instead of polio vaccine in Yavatmal
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के यवतमाल से लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां 5 साल से कम उम्र के 12 बच्चों को पोलियो वैक्सीन की जगह सैनेटाइजर पिला दिया।
 
इसके बाद सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबरों के अनुसार हालांकि अभी सब ठीक हैं। एक हेल्थ वर्कर, डॉक्टर और आशा वर्कर पर इसके लिए कार्रवाई की गई है। पूरे मामले की जांच भी की जा रही है।
 
यवतमाल जिला परिषद के सीईओ श्रीकृष्ण पांचाल के मुताबिक '5 साल से कम उम्र के 12 बच्चों को यवतमाल में पोलियो वैक्सीन की बजाय सैनिटाइजर की बूंदें दी गईं। वे अस्पताल में भर्ती थे और अब ठीक हैं। एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, डॉक्टर और आशा कार्यकर्ता को जांच के लिए निलंबित किया जाएगा। (Symbolic photo) 
ये भी पढ़ें
3 फरवरी को मंगलौर गुड़ मंडी में होगी उत्तराखंड के किसानों की महापंचायत