सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , सोमवार, 4 जून 2007 (06:37 IST)

यमुना सफाई योजना पर करोड़ों खर्च

यमुना सफाई योजना पर करोड़ों खर्च -
यमुना नदी की सफाई के लिए शुरू की गई 'यमुना कारवाई योजना' में पिछले वर्ष दिसंबर तक 686.39 करोड़ रुए खर्च हो चुके हैं।

पर्यावरण और वन राज्यमंत्री नमो नारायण मीणा ने लोकसभा में सोमवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए कहा कि यमुना की सफाई के लिए शुरू की गई पहली दो योजनाओं में दिसंबर 2006 तक कुल 686.39 करोड रुपए खर्च हो चुके हैं। तीसरी योजना कब शुरू होगी, इस बारे में उन्होंने अनभिज्ञता प्रकट की।

मीणा ने बताया कि 'यमुना कारवाई योजना-एक' के तहत 75 करोड़ 32 लाख लीटर प्रतिदिन का मल व्ययन शोधन संयंत्र लगाया गया है। इसके अलावा तीन राज्यों दिल्ली, उत्तरप्रदेश और हरियाणा में प्रदूषण समाप्त करने की 269 योजनाओं को पूरा किया गया।

यमुना कारवाई योजना-दो के तहत दिल्ली, उत्तरप्रदेश और हरियाणा राज्यों को क्रमशः 29.40 करोड़ 15.50 करोड़ और 10.05 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इन राज्यों में सीवर लाइनें बिछाने, पुरानी पड़ चुकी मुख्य सीवर लाइनों में सुधार लाने, नए मल-जल शोधन संयंत्र स्थापित करने तथा वर्तमान संयंत्रों की दशा सुधारने के लिए इन राज्यों को क्रमशः 387.17 करोड़ और 62.50 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।