शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राजस्थान
  4. police arrests naresh meena, who slapt SDM
Last Updated : गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (16:00 IST)

थप्पड़बाज नेता नरेश मीणा की गिरफ्तारी पर बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

naresh meena
Naresh Meena news in hindi : राजस्थान के टोंक जिले में मतदान के दौरान एक उप-खंड मजिस्ट्रेट (SDM) को थप्पड़ मारने की घटना के एक दिन बाद गुरुवार को समरावता गांव से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया। मीणा की गिरफ्तारी पर बवाल मच गया। नाराज समर्थकों ने जमकर आगजनी और पथराव किया। पुलिस की गाड़ियां भी रोकी गईं। पुलिस ने हंगामाई लोगों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस केे गोले भी छोड़े।
 
एक अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस के बागी नेता एवं निर्दलीय उम्मीदवार मीणा ने मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी का कॉलर पकड़ा और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। चौधरी अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहे थे।
 
स्थानीय लोगों ने समरावता गांव को देवली के बजाय उनियारा उप मंडल में शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था। लोगों का कहना है कि उनियारा उनके लिए सबसे नजदीक है। मीणा ग्रामीणों का समर्थन कर रहे थे। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, वाहनों में आगजनी की गई, पुलिस पर पथराव किया गया और 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
 
मतदान केंद्र के बाहर भड़की हिंसा में करीब 60 दोपहिया और 18 चार पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिसकर्मियों ने देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में धरने पर बैठे मीणा और उनके समर्थकों को हटाने की कोशिश की।
 
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परिषद ने कलम बंद हड़ताल का आह्वान किया जिसके कारण सुबह कुछ समय के लिए सरकारी कामकाज प्रभावित रहा। मीणा के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित चार मामले दर्ज किए गए।
Edited by : Nrapendra Gupta