शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. राजस्थान
Written By वार्ता
Last Modified: अलवर , रविवार, 1 दिसंबर 2013 (12:49 IST)

बूथ पर कब्जा कर रहे लोगों पर हवाई फायरिंग

बूथ पर कब्जा कर रहे लोगों पर हवाई फायरिंग -
FILE
अलवर। राजस्थान में रविवार को 14वीं विधानसभा के लिए हो रहे मतदान के दौरान अलवर जिले के रैनी थाना क्षेत्र में जामडोली में स्थित बूथ पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे लोगों को रोकने के लिए अर्धसैनिक बलों के जवानों ने हवा में गोली चलाकर भीड़ को खदेड़ दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जामडोली में मतदान बूथ पर कब्जा करने के लिए काफी लोग जमा हो गए और बूथ के अंदर घुसने लगे और रोकने पर वहां तैनात अर्द्धसैनिक बलों के जवानों से उलझ गए। भीड़ के अनियंत्रित होने पर जवानों ने हवाई फायर कर कब्जा करने का प्रयास कर रहे लोगों को खदेड़ दिया।

सूत्रों के अनुसार पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और अब जामडोली में हालात सामान्य होने के साथ ही मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। (वार्ता)