बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. प्रो कबड्डी लीग 2021
  4. Bulls tame Panthers in Pro Kabaddi League
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (12:30 IST)

Pro Kabaddi League: पवन की बदौलत बेंगलुरू फिर पहुंचा शार्ष पर, जयपुर को हराया

Pro Kabaddi League: पवन की बदौलत बेंगलुरू फिर पहुंचा शार्ष पर, जयपुर को हराया - Bulls tame Panthers in Pro Kabaddi League
बेंगलुरू:हाई फ्लायर पवन सेहरावत (18 अंक) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बेंगलुरू बुल्स ने वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 37वें मुकाबले में पहले सीजन के चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-31 से हरा दिया। इस जीत के साथ बुल्स एक बार फिर टेबल टॉपर बन गए हें।
बुल्स की यह सात मैचों में पांचवीं जीत है। दूसरी ओर जयपुर को छह मैचों में चौथी हार मिली है। जयपुर की टीम के रेडर नहीं चले। इसका कारण था कि बुल्स के डिफेंस ने इस मैच में कमाल कर दिया। जयपुर के सबसे सफल रेडर अर्जुन देसवाल ने हालांकि लगातार छठा सुपर-10 पूरा किया। अंतिम समय में जयपुर ने बुल्स को ऑल आउट भी किया लेकिन पहले हाफ के लचर खेल के कारण वह जीत से दूर रह गई।
मैच का पहला हाफ पूरी तरह बुल्स के और खासतौर पर पवन के नाम रहा। इस हाफ के अंत तक बुल्स ने 20-14 की लीड ले रखी थी। इसमें 14 अंक पवन ने जुटाए थे। अंतिम रेड पर जयपुर को हालांकि एक अंक मिला लेकिन वे अपनी चौथी हार को टाल नहीं सके।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
बारिश ने ऐसे फेरा टीम इंडिया की जीत के प्लान पर पानी