गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

बोल्ट की शान में कसीदे पढ़ने को कम पड़े शब्द

बोल्ट की शान में कसीदे पढ़ने को कम पड़े शब्द -
अपनी तूफानी रफ्तार से बीजिंग ओलिम्पिक के एथलेटिक्स ट्रैक को हिलाकर रख देने वाले जमैका के 'रिकॉर्ड पुरुष' यूसैन बोल्ट की शान में कसीदे पढ़ने के लिए खेल दिग्गजों को शब्द नहीं मिल रहे हैं। जमैका के कोच डान कैरी का तो यहाँ तक कहना है कि दूसरा बोल्ट तैयार करने में उन्हें कम से कम 20 साल लग जाएँगे।

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेट खिलाड़ी तथा पूर्व कप्तान स्टीव वॉ और उन्हीं के देश की चैम्पियन धाविका कैथी फ्रीमैन को बोल्ट के तेजतर्रार डगों की कहानी को कागज पर उतारने के लिए अपने शब्दों का पैमाना छोटा महसूस हो रहा है।

बीजिंग ओलिम्पिक की 100 तथा 200 मीटर फर्राटा दौड़ स्पद्धाओं में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाले बोल्ट के बारे में फ्रीमैन लिखती हैं 'बोल्ट ने माइकल जानसन की तरह फर्राटा दौड़ को नए आयामदिए हैं मगर उनकी उपलब्धि को कागज पर उतारने के लिए ये शब्द काफी नहीं हैं।

उधर वॉ ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूँ कि मैं उस वक्त स्टेडियम में मौजूद था जब बोल्ट ने 100 मीटर फर्राटा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। वे मेरी जिंदगी के खेल से जुडे सबसे यादगार लम्हे थे।

वॉ ने कहा कि वह खेल जगत के एकमात्र चैम्पियन नजर आए। उन्हें ऐसी करिश्माई प्रतिभा हासिल है, जिसकी खेलों को जबर्दस्त दरकार है। मैं नहीं जानता कि वह कितने महान खिलाड़ी बन सकते हैं।

बोल्ट को 'सुपरमैन टू' की उपाधि देने वाले पूर्व चैम्पियन एथलीट माइकल जॉनसन ने कहा कि यह एक अतुलनीय दौड थी और दर्शकों के बीच खड़ा होना मेरा सौभाग्य था। यह मेरी देखी हुई अब तक की सर्वश्रेष्ठ दौड़ थी। इस बीच जमैका के कोच कैरी ने कहा है कि इस कैरेबियाई द्वीप को दूसरा बोल्ट तैयार करने में कम से कम 20 साल लग जाएँगे।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बोल्ट ने जो करिश्मा किया है उसे दोहराने की कूवत रखने वाला बोल्ट जैसा दूसरा एथलीट तैयार करने में हमें 20 साल लगेंगे, मगर यह तय है कि हम बोल्ट सरीखा एथलीट जरूर तैयार करेंगे। गौरतलब है कि बोल्ट से पहले कैरी ऐसे अंतिम एथलीट थे, जिन्होंने 100 तथा 200 मीटर की फर्राटा दौड़ में विश्व रिकॉर्ड कायम किया था।